प्रधानमंत्री मोदी 9 मई को करेंगे बीमा, पेंशन योजनाओं की शुरुआत

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मई को कोलकाता में सामाजिक सुरक्षा बीमा और पेंशन योजनाओं की शुरुआत करेंगे. वहीं दूसरे मंत्री अलग-अलग शहरों में इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे. जनधन योजना की तरह ही इन योजनाओं की एक साथ बडे पैमाने पर शुरआत होगी. वित्तीय सेवा सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि विभिन्न राज्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 6:38 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मई को कोलकाता में सामाजिक सुरक्षा बीमा और पेंशन योजनाओं की शुरुआत करेंगे. वहीं दूसरे मंत्री अलग-अलग शहरों में इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे. जनधन योजना की तरह ही इन योजनाओं की एक साथ बडे पैमाने पर शुरआत होगी.

वित्तीय सेवा सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि विभिन्न राज्यों में एक साथ कार्यक्रम होंगे. इसमें मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री भाग लेंगे. इन योजनाओं की शुरआत जनधन योजना जैसी होगी ताकि न्यूनतम समय में अधिक-से-अधिक लोगों को जागरुक किया जाए. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री द्वारा योजना की शुरआत करने के साथ बीमा और पेंशन योजना शुरु हो जाएगी. हालांकि, बीमा कवर को एक जून से लागू किया जाएगा.
वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की जा रही है इन योजनाओं का मकसद सस्ती दर पर आसान तरीके से जरुरी सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना है. यह अंशधारक के बैंक खातों से जुडा होगा, अत: प्रीमियम का भुगतान खुद-ब-खुद उनके खातों से हो जाएगा.
वित्त मंत्री अरण जेटली ने इन योजनाओं की घोषणा 28 फरवरी को बजट में की थी. दो बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत मृत्यु के साथ-साथ दुर्घटना के कारण मृत्यु , अपंगता में बीमा कवर दिया जाएगा. जबकि पेंशन योजना अटल पेंशन योजना (एपीवाई) वृद्धावस्था में आय सुरक्षा जरुरतों को पूरा करेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version