सेबी ने इस साल 140 करोड रुपये की वसूली के लिए कुर्की के आदेश दिये
मुंबई : बाजार नियामक सेबी ने चूककर्ताओं से 140 करोड रुपये से अधिक की बकाया वसूली के लिए इस साल अभी तक 40 से अधिक इकाइयों के बैंक व प्रतिभूतियों के खाते कुर्क करने के आदेश दिये हैं. सेबी द्वारा जिन इकाइयों के खिलाफ वसूली की कार्यवाही शुरू की गई उनमें वासनकर वेल्थ मैनेजमेंट और […]
मुंबई : बाजार नियामक सेबी ने चूककर्ताओं से 140 करोड रुपये से अधिक की बकाया वसूली के लिए इस साल अभी तक 40 से अधिक इकाइयों के बैंक व प्रतिभूतियों के खाते कुर्क करने के आदेश दिये हैं. सेबी द्वारा जिन इकाइयों के खिलाफ वसूली की कार्यवाही शुरू की गई उनमें वासनकर वेल्थ मैनेजमेंट और कोलकाता वेयर इंडस्टरीज शामिल हैं जिन्होंने आम लोगों से फर्जी तरीके से धन जुटाये हैं.
वासनकर वेल्थ से 90 करोड रुपये, जबकि कोलकाता वेयर इंडस्टरीज से 47.9 करोड रुपये की वसूली की जानी है. सेबी ने व्यक्तियों एवं कंपनियों सहित चूककर्ताओं के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही अक्तूबर, 2013 में शुरू की जब उसे सरकार द्वारा अधिक अधिकार प्रदान किए गये थे. तब से बाजार नियामक 600 से अधिक मामलों में लगाये गये जुर्माने की वसूली के लिए 1,950 से अधिक कुर्की की कार्यवाही कर चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.