मुंबई :आईसीआईसीआई बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे की घोषणा कर दी है. बैंक की चौथी तिमाही में 2922 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 10.2 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल बैंक को 2652 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. चौथी तिमाही में बैंक का एनपीए 1.27 फीसदी से बढ़कर 1.61 फीसदी हो गया है. जिसके वजह से आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दिख रही हैं.
बैंक का एसेट क्वालिटी खराब होने से इसका असर शेयरों पर देखने को मिल रहा है. बैंक का शेयर 3.5 फीसदी गिर गया है. वहीं ग्रॉस एनपीए पिछले साल 3.40 प्रतिशत से बढ़कर 3.78 प्रतिशत हो गया है. आईसीआईसीआई बैंक ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड प्लान किया है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इन्कम 16.59 फीसदी बढ़कर 5079 करोड़ पहुंच गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.