रेलवे ने की यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी पहल, जनरल टिकट पर ले सकेंगे स्लीपर का मजा

नयी दिल्लीः रेलवे में बड़े बदलाव के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इन कोशिशों के बीच ज्यादा से ज्यादा राहत यात्रियों को देने की पहल की जा रही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रेलवे ने एक और सराहनीय कदम उठाया है. रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 8:05 AM
an image

नयी दिल्लीः रेलवे में बड़े बदलाव के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इन कोशिशों के बीच ज्यादा से ज्यादा राहत यात्रियों को देने की पहल की जा रही है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रेलवे ने एक और सराहनीय कदम उठाया है. रेलवे में अनारक्षित दूसरे दर्जे के यात्रियों को आरक्षित स्लीपर क्लास में यात्रा करने का मौका मिलेगा.

यह कदम उठाने के पीछे रेलवे की सोच यह है कि कई स्लीपर क्लास के डिब्बे अक्सर खाली रहते हैं ऐसे में यात्रियों को जनरल बोगी में सफर करना पड़ता है. अगर यात्रियों की संख्या कम है और स्लीपर में जगह खाली है तो उन्हें वहां जगह दी जायेगी. इसका अर्थ यह हुआ कि अब जनरल टिकट में यात्री स्लीपर में सफर करने का लाभ ले सकेंगे. इसमें बगैर अतिरिक्त शुल्क के उन्हें आरक्षित कोटे में जगह दी जायेगी.
रेलवे ने इस संबंध में सभी जोन में सर्कुलर जारी किया है. इसमें साफ कहा गया है कि यदि स्लीपर कोच में यात्रियों की संख्या कम है तो महाप्रबंधक पूरी कोच या खाली पड़े बर्थ को सेंकेड क्लास, अनरिजर्व कोच या बर्थों में सुविधा के आधार पर परिवतर्न कर सकते है. गौर करने वाली बात यह है कि यह सुविधा सिर्फ दिन में होगी रात में स्लीपर के कोच सिर्फ आरक्षित यात्रियों को दिए जायेंगे. हालांकि पहले यह सुविधा कुछ ट्रेनों में उपलब्ध थी इस फैसले को लागू करने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती थी लेकिन अब रेलवे ने इसे सुविधा के अनुसार बदलने का फैसला महाप्रबंधक को दे दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version