सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, आईटी के शेयरों में बिकवाली हावी

मुंबईःबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 97 अंक से अधिक चढ गया। ऐसा मुख्य तौर पर आरआईएल के पिछले सप्ताह घोषित जोरदार नतीजे के कारण हुआ.सेंसेक्स को पिछले तीन सत्रों में 602.34 अंक का नुकसान हुआ था जो आज के शुरआती कारोबार में 97.36 अंक या 0.34 प्रतिशत चढकर 28,539.46 अंक पर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:09 AM

मुंबईःबंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 97 अंक से अधिक चढ गया। ऐसा मुख्य तौर पर आरआईएल के पिछले सप्ताह घोषित जोरदार नतीजे के कारण हुआ.सेंसेक्स को पिछले तीन सत्रों में 602.34 अंक का नुकसान हुआ था जो आज के शुरआती कारोबार में 97.36 अंक या 0.34 प्रतिशत चढकर 28,539.46 अंक पर पहुंच गया.

इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 13.95 अंक या 0.16 प्रतिशत चढकर 8,619.95 अंक पर पहुंच गया. शेयर कारोबारियों ने कहा कि शुक्रवार को कारोबार खत्म होने के बाद घोषित रिलायंस इंडस्टरीज के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे के मद्देनजर कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों में लिवाली के कारण रझान प्रभावित हुआ.अंतरराष्ट्रीय बाजार में आयी गिरावट का असर घेरलू बाजार पर पड़ा रहा है. चीन के बाजार में आयी उछाल ये यह उम्मीद की जा रही थी कि इसका असर यहां भी पड़ेगा लेकिन बाजार बढ़त के साथ तो खुले लेकिन इसे कायम नहीं रख पाये.

बाजार में बिकवाली का असर देखा जा रहा है. छोटे कारोबारी कम मुनाफा कमाने से भी पीछे नहीं हट रहे. इन सबका असर बाजार पर पड़ रहा है. मीडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का असर साफ देखा जा रहा है. इन दोनों में ही 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version