ओएनजीसी ने गैस कुएं में आग को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकी कंपनी से की बात

नयी दिल्ली : सरकारी क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी ने आज कहा कि सूरत के निकट गैस कुएं में लगी आग पर काबू पाने के लिए उसने अमेरिका की जानीमानी कंपनी ‘बूट्सएंडकूट्स’ से बात की है. आग लगने की घटना में 12 लोग जख्मी हुए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘गैस कुआं ओलपैड-31 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 5:08 AM
an image

नयी दिल्ली : सरकारी क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी ने आज कहा कि सूरत के निकट गैस कुएं में लगी आग पर काबू पाने के लिए उसने अमेरिका की जानीमानी कंपनी ‘बूट्सएंडकूट्स’ से बात की है. आग लगने की घटना में 12 लोग जख्मी हुए हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘गैस कुआं ओलपैड-31 में मरम्मत कार्य के दौरान कल आग लगी थी. विशेषज्ञों के जल्द मौके पर पहुंचने की उम्मीद है.’

ओएनजीसी के आपदा प्रबंधन दल ने निकट के स्थान पर एक दूसरा कुआं खोदने का काम आरंभ कर दिया है. इसकी मदद से प्रभावित स्थान तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version