भूमि अधिग्रहण के लिए तर्कसंगत ढांचा बना रही है सरकार : नरेंद्र मोदी

हनोवर: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं से घिरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार भूमि अधिग्रहण का एक तर्कसंगत ढांचा बना रही है जिससे किसानों और भू मालिकों को कोई कष्ट नहीं हो. मोदी ने यहां हनोवर मेले का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘हम किसानों और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 2:10 AM

हनोवर: भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं से घिरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार भूमि अधिग्रहण का एक तर्कसंगत ढांचा बना रही है जिससे किसानों और भू मालिकों को कोई कष्ट नहीं हो. मोदी ने यहां हनोवर मेले का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘हम किसानों और भू मालिकों को किसी परेशानी में डाले बिना भूमि अधिग्रहण के लिए एक तर्कसंगत ढांचा गठित कर रहे हैं.’

इस तर्कसंगत ढांचे के बारे में उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया लेकिन ऐसा कह कर उन्होंने उद्योग जगत को यह संकेत दिया है कि भूमि अधिग्रहण कोई समस्या नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने कहा, हम पारदर्शी पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया बना रहे हैं जो हमारी विरासत की संरक्षा करेगी. पारदर्शिता और गति के जरिए हमने लंबे समय से रुकी पडी परियोजनाओं को बहाल किया है और संसाधनों का आवंटन किया है. उन्होंने कहा कि इससे ‘हमारी अर्थव्यवस्था को नयी गति मिली है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version