for testing purpset
ओटावा: कनाडा की सरकार ने जनरल मोटर्स में अपनी अरबों डॉलर की हिस्सेदारी बेच दी है.
कनाडा के वित्त मंत्रालय ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि उसने एक गैर-पंजीकृत थोक कारोबार में करीब 7.34 करोड शेयर गोल्डमैन साक्स एंड कंपनी को बेचे.
वाहन कंपनी, जीएम में कनाडा सरकार की यह हिस्सेदारी 36.66 डॉलर प्रति शेयर के बंद भाव पर 2.69 अरब डालर से अधिक थी.
यह बिक्री ऐसे समय में की गयी है जबकि कनाडा की सरकार ने 2015-16 में राजकोषीय स्थिति को दुरस्त करने का वायदा किया है.
सरकार कच्चे तेल की वैश्विक कीमत में नरमी के आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर के कारण लंबे समय से इस वायदे को पूरा नहीं कर पा रही थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.