for testing purpset
नयी दिल्लीः सुजुकी जिक्सर एस एफ आज बजार में दस्तक दे चुकी है. आज सलमान इसे बाजार में लांच कर देंगे. इसका इंतजार खासकर युवा वर्ग कर रहे है. सुजुकी के ब्रांड एबेंसडर सलमान खान है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी इस बाइक की खुबियों को गिनाने की कोशिश की है. दिल्ली में इसकी कीमत 83,439 रुपये रखी गयी है.
नये संस्करण गिक्सर एसएफ में नये ‘फीचर’ जोडे गये हैं. इस मोटरसाइकिल को इस ढंग से डिजाइन किया गया है कि सवार को हवा से अधिकतम सुरक्षा मिल सके.सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष अतुल गुप्त ने संवाददाताओं से कहा ‘हमें पूरा विश्वास है कि गिक्सर एसएफ देश के युवा खरीदारों को प्रभावित करेगी और भविष्य में हमारी बाजार स्थिति को मजबूत करेगी.’
उन्होंने बताया कि इस मोटरसाइकिल को पेश करने के बाद कंपनी ने 150 सीसी वाली मोटरसाइकिल के वर्ग में अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना बनायी है. गुप्त ने कहा, ‘150 सीसी वाली मोटरसाइकिल वाले खंड में युवा रुचि ले रहे हैं.’ गिक्सर में 155 सीसी का इंजन और पांच गियर है. इस वाहन को पेश करने के बाद कंपनी अभी तक 50,000 गिक्सर बेच चुकी है.
हालाकि जिक्सर भी बहुत इंतजार के बाद बाजार में आयी थी लेकिन उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर सकी. शायद यही कारण है कि कंपनी अब इसे नये लुक के साथ एसफफ मॉडल भी पेश कर रही है. इसका लुक पहले से ज्यादा सॉलिड है. इसकी हेडलाइनट का डिजाइन और वाइजर में पूरी तरह बदलाव किया गया है. इसका डिजाइन यामहा के फेजर के साधारण और फेजर एफ वन के मॉडल की तरह है.
जिक्सर साधारण लुक में बाजार में होगी और जिक्सर एसएफ एक अलग लुक में होगी. हालांकि दोनों में कोई खास फर्क नहीं है. फिलहाल जिक्सर एसएफ तीन रंगो में उपलब्ध होगी. अन्य राज्यों में इसकी कीमत में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है. इसके स्सपेंशन और चेचिस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया बस इसका बाहरी लुक जिक्सर से हटकर है. जो लोग जिक्सर लेना चाहते हैं थोड़े बहुत बदलाव के साथ अब उनके पास दो च्वाइस होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.