दिल्‍ली में बिजली दरें सस्‍ती करने के लिए टाटा पावर ने सुझाए उपाय

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक प्रमुख बिजली वितरण कंपनी ‘टाटा पावर दिल्ली डिस्टरीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल)’ ने शुल्क दरें घटाने के उपाय सुझाते हुए दावा किया है कि इससे दिल्ली में बिजली सस्ती हो सकती है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने 25 फरवरी को एक बैठक में बिजली वितरण कंपनियों से कहा था कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 2:43 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक प्रमुख बिजली वितरण कंपनी ‘टाटा पावर दिल्ली डिस्टरीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल)’ ने शुल्क दरें घटाने के उपाय सुझाते हुए दावा किया है कि इससे दिल्ली में बिजली सस्ती हो सकती है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने 25 फरवरी को एक बैठक में बिजली वितरण कंपनियों से कहा था कि वे बिजली लागत घटाते हुए तौर तरीके सुझाएं.

कंपनी ने पिछले महीने बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र लिखा जिसमें कई उपाय सुझाये गये हैं. इसमें कंपनी ने शुल्क दर घटाने के लिए चार उपाय सुझाए हैं. इनमें अरावली बिजली संयंत्र को कोयला ब्लॉक का आवंटन, दिल्ली की बिजली उत्पादन कंपनियों में गैस का फिर से आवंटन तथा पुराने बिजलीघरों से बिजली का फिर से आवंटन अथवा छोडना शामिल है.

कंपनी के अनुसार इन कदमों से शुल्क दर में लगभग 2.70 रुपये तक की कमी आ सकती है. टीपीडीडीएल ने पत्र में कहा है कि एनटीपीसी का बदरपुर, दादरी संयंत्र, एनटीपीसी का गैस आधारित दादरी, ओरैया संयंत्र तथा राजघाट और प्रगति पॉवर प्लांट काफी पुराने हो चुके हैं और इनकी लागत परिवर्तनशील बनी रहती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version