मर्सिडीज-बेंज इंडिया की पहली तिमाही की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने जनवरी से मार्च तिमाही में अपनी बिक्री में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने 3,566 कारें बेची जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,554 कारों की थी. इसके अलावा, कंपनी ने भारत में किसी एक वित्त वर्ष […]
नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने जनवरी से मार्च तिमाही में अपनी बिक्री में 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने 3,566 कारें बेची जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,554 कारों की थी.
इसके अलावा, कंपनी ने भारत में किसी एक वित्त वर्ष में 2014-15 में अब तक की सबसे अधिक 11,213 कारों की बिक्री दर्ज की जो इससे पिछले वित्त वर्ष में बिकी 9,548 कारों के मुकाबले 17.5 प्रतिशत अधिक है.
मर्सिडीज-बेंज ने एक बयान में कहा कि नई सी-क्लास, ई-क्लास सेडान, नयी पीढी की कारों व एसयूवी की बिक्री ने 2015 की पहली तिमाही में दर्ज बिक्री में उल्लेखनीय योगदान किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.