बेंगलूरु में आवासीय परियोजना विकसित करेगी गोदरेज प्रापर्टीज

नयी दिल्ली : रीयल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रापर्टीज ने आज कहा कि उसने बेंगलूरु में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए एक नया अनुबंध किया है. कंपनी की प्रस्तावित परियोजना में 79,000 वर्ग मीटर बिक्री योग्य जगह की पेशकश की जाएगी. मुंबई स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘गोदरेज समूह की रीयल एस्टेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 12:44 PM
an image

नयी दिल्ली : रीयल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रापर्टीज ने आज कहा कि उसने बेंगलूरु में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए एक नया अनुबंध किया है. कंपनी की प्रस्तावित परियोजना में 79,000 वर्ग मीटर बिक्री योग्य जगह की पेशकश की जाएगी.

मुंबई स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘गोदरेज समूह की रीयल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रापर्टीज ने बेंगलूरु में व्हाइटफील्ड में एक रिहाइशी परियोजना विकसित करने के लिए एक नया समझौता किया है.’

गोदरेज प्रापर्टीज के प्रबंध निदेशक व सीईओ फिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘हमें बेंगलूरु में एक नयी रिहाइशी परियोजना शुरू करते हुए काफी खुशी है. यह बेंगलूरु में हमारी आठवीं और व्हाइटफील्ड में दूसरी परियोजना है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version