अब एयरटेल और आरकाम उपभोक्‍ताओं को मिलेगा देशभर में 4जी सेवा

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल व रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम) ने देशभर में 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने की क्षमता हासिल कर ली है. हालिया स्पेक्ट्रम नीलामी में इन कंपनियों ने इसके लिए जरुरी स्पेक्ट्रम हासिल किया है. रिलायंस इंडस्टरीज की इकाई रिलायंस जियो इन्फोकाम के पास पहले से 4जी स्पेक्ट्रम है. आरकाम ने बयान में कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 11:12 AM
an image

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल व रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम) ने देशभर में 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने की क्षमता हासिल कर ली है. हालिया स्पेक्ट्रम नीलामी में इन कंपनियों ने इसके लिए जरुरी स्पेक्ट्रम हासिल किया है. रिलायंस इंडस्टरीज की इकाई रिलायंस जियो इन्फोकाम के पास पहले से 4जी स्पेक्ट्रम है.

आरकाम ने बयान में कहा, ‘आरकाम देश में एकमात्र और पहली आपरेटर हो गयी है जिसके पास राष्ट्रीय स्तर पर 800-850 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम है. अब आरकाम कम लागत पर अत्याधुनिक एलटीई प्रौद्योगिकी के साथ सेवाएं देने में सक्षम है.’ भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि हालिया नीलामी के बाद उसके पास 3जी और 4जी में मोबाइल डेटा खंड में अखिल भारतीय स्तर की पहुंच हो गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version