10 प्रतिशत बढी है प्रबंधकों की मांग : टाइम्सजॉब्स
नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम स्तर के प्रबंधकीय पदों की मांग में फरवरी महीने में अच्छी खासी बढोतरी देखने को मिली. टाइम्सजॉब्स रिक्रूएटएक्स रपट के अनुसार केंद्र में स्थायी सरकार तथा कारपोरेट व शेयर बाजार धारणा मजबूत होने के कारण बेहतर आर्थिक वृद्धि परिदृश्य से रोजगार बाजार में अधिक […]
नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम स्तर के प्रबंधकीय पदों की मांग में फरवरी महीने में अच्छी खासी बढोतरी देखने को मिली. टाइम्सजॉब्स रिक्रूएटएक्स रपट के अनुसार केंद्र में स्थायी सरकार तथा कारपोरेट व शेयर बाजार धारणा मजबूत होने के कारण बेहतर आर्थिक वृद्धि परिदृश्य से रोजगार बाजार में अधिक अवसरों की संभावना बनी है.
इसके अनुसार फरवरी महीने में मध्यम स्तर के प्रबंधकों के लिए मांग में दस प्रतिशत बढोतरी देखने को मिली. जिन क्षेत्रों में मध्यम स्तर के प्रबंधकों की मांग में बढोतरी देखने को मिली है उनमें आईटी, दूरसंचार, ई-कॉमर्स व वित्तीय सेवा शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.