जल्द आएगी देश की विदेश व्यापार नीति : निर्मला सीतारमण

नयी दिल्ली : सरकार बहुप्रतिक्षित विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) जल्द ही जारी कर सकती है. इसमें निर्यात बढाने के नये उपाय किये जा सकते हैं. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा, हां, मुझे इसकी जानकारी है कि विदेश व्यापार नीति (2014-19) पिछले साल ही एक अप्रैल को आनी चाहिये थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 7:56 PM
an image
नयी दिल्ली : सरकार बहुप्रतिक्षित विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) जल्द ही जारी कर सकती है. इसमें निर्यात बढाने के नये उपाय किये जा सकते हैं.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां संवाददाताओं से कहा, हां, मुझे इसकी जानकारी है कि विदेश व्यापार नीति (2014-19) पिछले साल ही एक अप्रैल को आनी चाहिये थी. उम्मीद है कि हम एफटीपी जल्द लेकर आयेंगे. मंत्री ने कहा कि विदेश व्यापार नीति की घोषणा में देरी निर्यात घटने की वजह नहीं है.
उन्होंने कहा, मैं इस विचार से इत्तफाक नहीं रखती. यहां तक कि जब विदेश व्यापार नीति वहां मौजूद थी तब भी 2009 से 2014 की अवधि में निर्यात कम हुआ. बहरहाल, सीतारमण ने कहा कि नीति होने से दिशा-निर्देश मिलने में मदद मिलती है.
नयी नीति में देरी के बारे में सीतारमण ने कहा कि नई पांच साल की विदेश व्यापार नीति तैयार करने में व्यापाक विचार विमर्श की जरुरत होती है. विभिन्न क्षेत्रों और निर्यात स्थलों को लेकर सोच विचार की आवश्यकता होती है.
उन्होंने कहा, निर्यात कैसे बढे, भारत के निर्यात के लिहाज से बेहतर संभावनाओं वाले क्षेत्रों पर किस तरह से बेहतर ढंग से ध्यान दिया जा सकता है इसके लिये काफी विस्तारपूर्वक काम करना होगा.
बहरहाल, मंत्रालय ने इस पर व्यापक विचार किया है. निर्यातक पहले ही नीति की घोषणा में देरी पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं. देश का निर्यात कारोबार लगातार तीसरे माह गिरता हुआ फरवरी में 15 प्रतिशत घटकर 21.54 अरब डालर रहा. हालांकि, व्यापार घाटा इस दौरान कम होकर 6.85 अरब डालर रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version