खुशखबरी : गो एयर 999 रुपये में कराएगा जहाज से यात्रा
नयी दिल्ली : किराए में कटौती का नया दौर शुरु करते हुए सस्ती विमानन कंपनी गो एयर ने आज सीमित अवधि के लिए कम किराए की नई योजना की पेशकश की है जिसमें कंपनी के नेटवर्क में यात्रा का एक तरफ का किराया 999 रपये रखा गया है. योजना के तहत यात्रा चार महीने के […]
नयी दिल्ली : किराए में कटौती का नया दौर शुरु करते हुए सस्ती विमानन कंपनी गो एयर ने आज सीमित अवधि के लिए कम किराए की नई योजना की पेशकश की है जिसमें कंपनी के नेटवर्क में यात्रा का एक तरफ का किराया 999 रपये रखा गया है. योजना के तहत यात्रा चार महीने के भीतर की जा सकेगी.
योजना की तीन दिन की पेशकश अवधि आज शुरु होगी. विमानन कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि योजना के तहत एक बार लिया गया टिकट वापस नहीं होगा और यह सिर्फ सीमित संख्या की सीटों के लिए है.
बयान में कहा गया कि उडान रद्द होने पर सिर्फ हवाईअड्डा कर के तौर पर ली गई राशि वापस की जाएगी. यह बुकिंग 23 जून से 31 अक्तूबर 2015 की अवधि के लिए होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.