Yahoo ने चीन को कहा अलविदा, ऑफिस किया बंद
बिजिंग: अमेरिकी इंटरनेट कंपनी याहू चीन में अपना ऑफिस बंद करने जा रही है. याहू ने चीन के बिजिंग में स्थित एकमात्र ऑफिस को बंद करने का ऐलान किया है. बुधवार को ब्लूमबर्ग द्वारा छपीरिपोर्ट के अनुसार इसके वजह से चीन में करीब 200 से 300 लोग बेरोजगार हो जाएंगे. दूसरी इंटरनेट कंपनियों के अपेक्षा […]
बिजिंग: अमेरिकी इंटरनेट कंपनी याहू चीन में अपना ऑफिस बंद करने जा रही है. याहू ने चीन के बिजिंग में स्थित एकमात्र ऑफिस को बंद करने का ऐलान किया है. बुधवार को ब्लूमबर्ग द्वारा छपीरिपोर्ट के अनुसार इसके वजह से चीन में करीब 200 से 300 लोग बेरोजगार हो जाएंगे.
दूसरी इंटरनेट कंपनियों के अपेक्षा याहू दुनिया के सबसे बड़ी जनसंख्या वाले देशों में जहां अपना कारोबार विस्तार करने पर है. वहीं याहू के तरफ से ऐसा कदम चौंका देने वाला है.सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने पिछले महीने ही अपना ऑफिस हांगकांग में शुरू किया था.वहीं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल ही चीन की यात्रा के दौरान बिजिंग विश्विद्यालय में छात्रों को संबोधित किया था.
याहू ने अपने एक स्टेटमेंट में आफिस बंद होने की जानकारी दे दी है. लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया कि इससे कितने लोग प्रभावित होंगे.कंपनी ने बताया कि ‘हम अपने कारोबार में बेहतर सहयोग, नये विचार और संशाधनों को संयोजित करने के लिए लगातार बदलाव लाते रहते हैं. इसके अलावे हम अपने मुख्यालय सनीवेल, कैलिफोर्निया सहीत कुछ ऑफिसों के कामों को मजबूती देने का भी काम करेंगे.
चीन में याहू का कामकाज चीनी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा देखती है. वर्ष 2005 में याहू ने 1 बिलियन डॉलर में अलीबाबा का 40 प्रतिशत शेयर खरीदा था. लेकिन इस साल जनवरी में ही कंपनी ने अलीबाबा से इस साझोदारी को तोड़ने की घोषणा कर दी थी. वर्ष 2013 में याहू ने चीन में अपनी ई-मेल सर्विस बंद कर दी थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.