आईसीआईसीआई बैंक ने रुस से समेटा अपना काम

नयी दिल्ली : देश का निजी क्षेत्र का सबसे बडा आईसीआईसीआई बैंक रुसी बाजार से बाहर निकल गया है. उसने अपनी रुसी अनुषंगी आईसीआईसीआई बैंक यूरेशिया लिमिटेल लायबिलिटी कंपनी (आईबीईएल) को सोवोकामबैंक को बेच दिया है. आईसीआईसीआई बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने रुस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:29 PM
an image
नयी दिल्ली : देश का निजी क्षेत्र का सबसे बडा आईसीआईसीआई बैंक रुसी बाजार से बाहर निकल गया है. उसने अपनी रुसी अनुषंगी आईसीआईसीआई बैंक यूरेशिया लिमिटेल लायबिलिटी कंपनी (आईबीईएल) को सोवोकामबैंक को बेच दिया है.
आईसीआईसीआई बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने रुस में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली बैंकिंग अनुषंगी को सोवोकामबैंक को बेचने की अनुमति दे दी. यह बिक्री 17 मार्च को की गई. इस बिक्री के साथ आईसीआईसीआई बैंक रुस से बाहर निकल गया.
अब उसका भारत सहित दुनिया के 18 देशों में परिचालन है. सूत्रों ने कहा कि बैंक रुसी ग्राहकों की जरुरत को अन्य देशों की अनुषंगियों के जरिये पूरा करेगा. 30 सितंबर, 2014 तक आईबीईएल की कुल परिसंपत्तियां 4.5 अरब रुबल व चुकता शेयर पूंजी 1.6 अरब रुबल थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version