हुंदै भारत में एसयूवी की पूरी श्रृंखला पेश करने की तैयारी में
नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में पांच लाख कारों की बिक्री के लक्ष्य के साथ हुंदै मोटर इंडिया तेजी से उभरते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में पूरी श्रृंखला पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अगले सप्ताह अपना ताजातरीन माडल आई20 एक्टिव पेश करेगी जो उसकी महंगी हैचबैक आई20 का स्पोर्ट्स-स्टाइल माडल है. […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_3largeimg215_Mar_2015_122134217.jpeg)
नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में पांच लाख कारों की बिक्री के लक्ष्य के साथ हुंदै मोटर इंडिया तेजी से उभरते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) खंड में पूरी श्रृंखला पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी अगले सप्ताह अपना ताजातरीन माडल आई20 एक्टिव पेश करेगी जो उसकी महंगी हैचबैक आई20 का स्पोर्ट्स-स्टाइल माडल है. हुंदै इस साल त्योहारी सीजन से पहले भारत में आईएक्स25 एसयूवी पेश करेगी.
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा ‘सेडान में हमने इयॉन से लेकर एलान्ट्रा की पूरी श्रृंखला पेश की है. हालांकि हमारे पास प्रीमियम एसयूवी खंड में सांता फे है जो भारत में सबसे तेजी वृद्धि दर्ज करता खंड है. इस खंड में हम पूरी श्रृंखला पेश करने का इरादा रखते हैं.’
कंपनी की रणनीति का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि आई20 एक्टिव निचले ऐसे उपभोक्ताओं के लिए है जो स्पोर्टी और स्टायलिश वाहन की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आई20 एक्टिव भारत में हमारा नौवां माडल होगा और हमें भरोसा है कि इसे बाजार की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.
आई20 एक्विट टोयोटा इटियॉस क्रास, फॉक्सवैगन क्रॉस पोलो और फिएट एवेनच्यूरा के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. इन माडलों की कीमत 6.23 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये है. यह पूछने पर कि महंगी एसयूवी सांता फे और आई20 एक्टिव के बीच कौन सा माडल होगा, श्रीवास्तव ने इसका ब्योरा नहीं दिया लेकिन कहा कि कंपनी इस अंतर को भी पाटेगी.
सूत्रों ने हालांकि बताया कि कंपनी इस साल त्योहारी सीजन से पहले अगस्त-सितंबर के दौरान आईएक्स25 एसयूवी पेश करने वाली है. इस तरह हुंदै की भारत में एसयूवी की श्रृंखला पूरी हो जाएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.