केरल से दोहा के लिए जेट एयरवेज की दो नयी सीधी उडानें
कोच्चि : जेट एयरवेज ने तिरवनंतपुरम और कोझीकोड से दोहा के लिए दो नयी सीधी उडानें शुरू करने की आज घोषणा की. ये उडानें कल से परिचालन में आएंगी. जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में ये उडानें 31 मई तक सप्ताह में 3 दिन परिचालित होंगी. इसके बाद, इनकी संख्या बढाकर […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_3largeimg214_Mar_2015_162141957.jpeg)
कोच्चि : जेट एयरवेज ने तिरवनंतपुरम और कोझीकोड से दोहा के लिए दो नयी सीधी उडानें शुरू करने की आज घोषणा की. ये उडानें कल से परिचालन में आएंगी. जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में ये उडानें 31 मई तक सप्ताह में 3 दिन परिचालित होंगी. इसके बाद, इनकी संख्या बढाकर दैनिक की जाएगी. इन दो नयी उडानों के साथ केरल में तीन शहरों से दोहा के लिए जेट के विमान उडान भर रहे होंगे. वर्तमान में, कंपनी कोच्चि से दोहा के लिए सीधी दैनिक उडान सेवा का परिचालन कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.