for testing purpset
तोक्यो : जापानी कंपनी मित्सुबिशी हेवी इंडस्टरीज ने बिजली को बिना तार के एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में सफलता हासिल की है.
कंपनी ने क बताया कि इसे अंतरिक्ष में सौर उर्जा उत्पादन को वास्तविक रूप देने की दिशा में एक अहम कदम है. कंपनी ने कहा कि उसने माइक्रोवेव प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर 10 किलोवाट बिजली 1,640 फुट दूर स्थापित रिसीवर तक पहुंचाने में सफल रही.
10 किलोवाट बिजली परंपरागत रूप से किचन में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को चलाने के लिये पर्याप्त है. वायरलेस बिजली प्रेषण प्रौद्योगिकी फिलहाल विकास के चरण में है.
इस प्रौद्योगिकी का मकसद अंतरिक्ष में बडी मात्रा में उपलब्ध सौर उर्जा का दोहन करना तथा उसका उपयोग पृथ्वी पर करना है. हालांकि मित्सुबिशी का प्रयोग बड़ा नहीं है लेकिन यह प्रौद्योगिकी अंतरिक्ष में उपलब्ध बड़ी मात्रा में सौर उर्जा के दोहन का रास्ता खोल सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.