ऐडलैब्स एंटरटेनमेंट ने एंकर निवेशक को 60 करोड रुपये के शेयर आबंटित किए

मुंबई : थीम पार्क ‘इमैजिका’ चलाने वाली कंपनी ऐडलैब्स एंटरटेनमेंट ने दाइवा, एचडीएफसी, एक्सिस, आईएलएंडएफएस और एलएंडटी म्यूचुअल फंड्स द्वारा संचालित कोषों सहित एंकर निवेशकों को 60 करोड रुपये के शेयर आबंटित किए हैं. ऐडलैब्स एंटरटेनमेंट पूंजी बाजार से 400 करोड रुपये जुटाने के लिए आज ही अपने आईपीओ के साथ बाजार में उतरी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 2:46 PM

मुंबई : थीम पार्क ‘इमैजिका’ चलाने वाली कंपनी ऐडलैब्स एंटरटेनमेंट ने दाइवा, एचडीएफसी, एक्सिस, आईएलएंडएफएस और एलएंडटी म्यूचुअल फंड्स द्वारा संचालित कोषों सहित एंकर निवेशकों को 60 करोड रुपये के शेयर आबंटित किए हैं. ऐडलैब्स एंटरटेनमेंट पूंजी बाजार से 400 करोड रुपये जुटाने के लिए आज ही अपने आईपीओ के साथ बाजार में उतरी है.

कंपनी ने कल रात एंकर निवेशकों को कुल 27.22 लाख इक्विटी शेयर 221 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए. कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 12 मार्च को बंद होगा. निर्गम के तहत कंपनी 221 रुपये से 230 रुपये प्रति इक्विटी शेयर मूल्य दायरे में 1.76 करोड शेयरों की पेशकश कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version