4जी नेटवर्क एक साल में दोगुना करेगी एयरटेल: मित्तल
बार्सिलोना: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अपने 4जी नेटवर्क को अगले वित्त वर्ष में दोगुना करने की योजना है.भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘हमने 4जी सेवा शुरु करने का फैसला किया है. हमारे पास अब तक, मार्च में 20,000 बेस स्टेशन हैं. अगले साल हम 20,000 और बेस […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_3largeimg208_Mar_2015_152622507.jpeg)
बार्सिलोना: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की अपने 4जी नेटवर्क को अगले वित्त वर्ष में दोगुना करने की योजना है.भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘हमने 4जी सेवा शुरु करने का फैसला किया है. हमारे पास अब तक, मार्च में 20,000 बेस स्टेशन हैं. अगले साल हम 20,000 और बेस स्टेशन स्थापित करेंगे. ’उन्होंने कहा कि कंपनी की विस्तार योजनाओं में धन की बाधा नहीं होगी क्योंकि कंपनी केवल नेटवर्क पर ही तीन अरब डालर सालाना खर्च कर रही है.
कंपनी अपने 20 मेगाहट्र्ज ब्राडबैंड वायरलैस एक्सेस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल टावर शुरु करेगी. यहां हाल ही में संपन्न मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के अवसर पर मित्तल ने कहा कि चाइना मोबाइल के साथ हाल ही में किए गए समझौते के तहत एयरटेल सस्ते स्मार्टफोन पेश करने का प्रयास करेगी जिनका सभी नेटवर्क पर इस्तेमाल हो सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.