नयी दिल्ली : किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट को अंतत: बहुप्रतीक्षित पूंजी मिल गयी. एयरलाइन के नये मालिक अजय सिंह ने विमानन कंपनी के पुनरुद्धार की 1,500 करोड रुपये की योजना के तहत इसमें 500 करोड रुपये उपलब्ध करा दिये हैं. सिंह ने स्पाइसजेट को कल ही 500 करोड रुपये दिये हैं. सूत्रों ने बताया कि कंपनी की माली हालत सुधारने के लिए अप्रैल तक दो किस्तें और दी जाएंगी.

सिंह ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि स्पाइसजेट को बुधवार तक उसके 1,500 करोड रुपये के निवेश की दूसरी किस्त प्राप्त हो जायेगी. इससे पहले सिंह ने विमानन कंपनी को 100 करोड रुपये की सहायता दी थी. इस राशि का उपयोग मुख्य रूप से कंपनी के बकाये करों का भुगतान करने के लिए किया गया था.

जनवरी के अंत तक स्पाइसजेट निदेशक मंडल ने मारन की समूची 58.46 फीसद हिस्सेदारी को अजय सिंह को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. कंपनी अपनी पुनरोद्धार योजना के तहत नयी प्रतिभूतियां जारी कर 1,500 करोड रुपये जुटायेगी. नियामकीय सूचना के अनुसार स्पाइसजेट के पूर्व प्रवर्तक मारन की समूची हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब सिंह के पास विमानन कंपनी में 60.31 फीसद हिस्सेदारी है, जिसके अनुसार उनके पास कुल 36.15 करोड शेयर हैं.

मारन की हिस्सेदारी खरीदने से पहले सिंह के पास मात्र 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इस सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिल चुकी है और सिंह अब स्पाइसजेट के निदेशक बनने के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी का इंजतार कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.