हुंदै अगले महीने पेश करेगी ”i20 Active”

नयी दिल्ली : कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै अगले महीने अपना नया क्रॉसओवर मॉडल आई-20 एक्टिव को भारत में पेश करेगी. कंपनी के इस मॉडल की यह वैश्विक लांचिंग होगी. देश में 5 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए कंपनी नये मॉडल ला रही है. हुंदै मोटर इंडिया ने एक बयान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:10 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरियाई वाहन कंपनी हुंदै अगले महीने अपना नया क्रॉसओवर मॉडल आई-20 एक्टिव को भारत में पेश करेगी. कंपनी के इस मॉडल की यह वैश्विक लांचिंग होगी. देश में 5 लाख वाहनों की बिक्री का लक्ष्य हासिल करने के लिए कंपनी नये मॉडल ला रही है.

हुंदै मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘जर्मनी के रसेलशेइम स्थित डिजाइन केंद्र में डिजाइन की गई आई-20 एक्टिव को मार्च, 2015 में भारतीय बाजार के जरिए वैश्विक बाजार में पेश किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि एसयूवी जैसी दिखने वाली इस कार में कई नयी खूबियां होंगी.

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी सेडान कार वरना का अद्यतन संस्करण पेश किया था जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 12.19 लाख रुपये तक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version