for testing purpset
नयी दिल्ली : देश में लघु एवं मझाले उद्यम (एसएमई) क्षेत्र में हो रही वृद्धि का लाभ उठाने के इरादे से सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली स्पाइस जेट ने आज कहा कि इस प्रकार के यात्रियों को आकर्षित करने के लिये 10 प्रतिशत तक की दी गयी छूट वाले बहुचर्चित योजना को अच्छी शुरुआत मिली है.
एयरलाइन ने आज कहा कि पिछले साल सितंबर में शुरू की गयी योजना के बाद से मुख्य रूप से दक्षिणी क्षेत्र के 5,000 ग्राहकों ने ‘एसएमई ट्रैवलर’ मंच पर पंजीकरण कराया है. देश में 10 करोड एमएसएमई हैं और एयरलाइन का इरादा इसका लाभ उठाने का है.
स्पाइस जेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एमएसएमई द्वारा अबतक इस मंच का उपयोग कर 2,700 से अधिक कारोबारी यात्रा की गयी है. स्पाइस जेट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेश्वरन अविली ने कहा, ‘एसएमई ट्रैवलर योजना की सफलता सुखद है. हमारे ग्राहक इस योजना को काफी आसान पा रहे हैं और इसीलिए मांग में यह प्रेरक का काम कर रहा है. ये आंकडें बताते हैं कि यह अच्छी शुरुआत है और हमारा लक्ष्य इसे नये स्तर पर ले जाने का है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.