Mc. Donald ने बिक्री घटने पर CEO को हटाया
न्यूयार्क: अमेरिकी फास्ट-फूड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मैक्डानल्ड ने बिक्री और मुनाफा घटने के कारण कंपनी के अध्यक्ष और सीइओ डानल्ड थांप्सन को हटा दिया है. मैक्डानल्ड के निदेशक मंडल ने कल बताया कि वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष स्टीव ईस्टरब्रूक, थांप्सन की जगह लेंगे. निदेशक मंडल ने भरोसा जताया कि ईस्टरब्रूक कंपनी के वित्तीय और परिचालन […]
न्यूयार्क: अमेरिकी फास्ट-फूड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मैक्डानल्ड ने बिक्री और मुनाफा घटने के कारण कंपनी के अध्यक्ष और सीइओ डानल्ड थांप्सन को हटा दिया है.
मैक्डानल्ड के निदेशक मंडल ने कल बताया कि वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष स्टीव ईस्टरब्रूक, थांप्सन की जगह लेंगे.
निदेशक मंडल ने भरोसा जताया कि ईस्टरब्रूक कंपनी के वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन में सुधार ला सकेंगे. यह फैसला कंपनी की आय में पिछले साल आयी 2.4 प्रतिशत की गिरावट के मद्देनजर आया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.