जानिये, भारतीय कर्मचारियों का वेतन इस साल कितना बढ़ेगा
नयी दिल्ली : भारत में कर्मचारियों के वेतन में इस साल औसतन 11.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो सकती है और उम्मीद है कि एफएमसीजी तथा रसायन उद्योग बाजार का प्रतिनिधित्व करेगा. यह बात वैश्विक प्रबंधन परामर्श कंपनी हे ग्रुप की रपट में कही गई. हे ग्रुप इंडिया के भारतीय कारोबार के प्रबंधक आमेर हलीम […]
नयी दिल्ली : भारत में कर्मचारियों के वेतन में इस साल औसतन 11.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो सकती है और उम्मीद है कि एफएमसीजी तथा रसायन उद्योग बाजार का प्रतिनिधित्व करेगा. यह बात वैश्विक प्रबंधन परामर्श कंपनी हे ग्रुप की रपट में कही गई.
हे ग्रुप इंडिया के भारतीय कारोबार के प्रबंधक आमेर हलीम ने कहा, हमने जो अध्ययन किया है उसके आधार पर 2015 में वेतन वृद्धि दहाई अंक में रहेगी. फिलहाल बाजार 10-11 प्रतिशत की वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकता है.
हे ग्रुप के मुताबिक परिचालन और लिपिक स्तर के पेशेवरों की वेतन वृद्धि 11.9 प्रतिशत जबकि मझोले स्तर के प्रबंधन स्तर पर कर्मचारियों का वेतन 11.1 प्रतिशत बढ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.