गणतंत्र दिवस पर जेट एयरवेज देगा यात्रियों को तोहफा, किराए में 25 फीसदी तक छूट

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपनी साझीदार एतिहाद के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमित अवधि के लिए किराए में छूट की पेशकश की. यह पेशकश एतिहाद एयरवेज की अमेरिका, यूरोप व पश्चिम एशिया के लिए उडानों पर भी लागू होगी. नरेश गोयल प्रवर्तित जेट एयरवेज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:15 AM
an image

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपनी साझीदार एतिहाद के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमित अवधि के लिए किराए में छूट की पेशकश की. यह पेशकश एतिहाद एयरवेज की अमेरिका, यूरोप व पश्चिम एशिया के लिए उडानों पर भी लागू होगी. नरेश गोयल प्रवर्तित जेट एयरवेज में एतिहाद की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

तीन दिन की इस पेशकश में टिकटों पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी. इसके लिए बुकिंग आज से शुरु होगी. यह पेशकश जेट एयरवेज के घरेलू नेटवर्क पर इकोनामी किराए पर लागू है और इसके तहत बुक किराए गए टिकटों पर एक मार्च से 30 सितंबर के बीच यात्र की जा सकेगी.

वहीं दूसरी ओर जेट एयरवेज ने निजी नियोजन के आधार पर एतिहाद को प्रतिभूति जारी कर 30 करोड़ डालर तक जुटाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी मांगी है. शेयरधारकों को भेजे गये ‘पोस्टल बैलट नोटिस’ के अनुसार जेट एयरवेज की एतिहाद को प्रतिभूति जारी कर 30 करोड़ डालर जुटाने की योजना है. नोटिस में इस बारे में शेयरधारकों से मंजूरी मांगी गयी है.

यात्री एतिहाद की भारत से पश्चिम एशिया, यूरोप व अमेरिका के लिए उडानों पर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि एतिहाद की उडानों में बिजनेस और इकोनामी क्लास के किराए में छूट का लाभ मिलेगा और यात्री जेट एयरवेज व एतिहाद एयरवेज की अंतरराष्ट्रीय उडानों में एक फरवरी से आगे यात्रा कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version