हुंदै मोटर की तीसरी तिमाही में 22 फीसदी की गिरावट
सोल: हुंदै मोटर कंपनी की तिमाही आय में गिरावट दर्ज की गयी है. कंपनी ने इस साल बिक्री की रफ्तार सुस्त रहने का अनुमान जताया है. दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी हुंदै की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में आय 22 प्रतिशत घटकर 1660 अरब वॉन (1.53 अरब डालर) रह गयी. कंपनी ने कमजोर आय की मुख्य […]
सोल: हुंदै मोटर कंपनी की तिमाही आय में गिरावट दर्ज की गयी है. कंपनी ने इस साल बिक्री की रफ्तार सुस्त रहने का अनुमान जताया है.
दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी हुंदै की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में आय 22 प्रतिशत घटकर 1660 अरब वॉन (1.53 अरब डालर) रह गयी.
कंपनी ने कमजोर आय की मुख्य वजह प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनियम दरों को बताया.दक्षिण कोरिया की मुद्रा वॉन, अमेरिकी डालर के मुकाबले कमजोर रही लेकिन रसिया के रुबल और दूसरे उभरते बाजारों की मुद्रा के मुकाबले यह मजबूत हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.