for testing purpset
नयी दिल्ली : केंद्रीय योजना व्यय के लिए सालाना लाखों करोड़ रुपये रखे जाते हैं.योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज कहा कि नीति आयोग सरकारी कार्यक्रमों व पहल के क्रियान्वयन की निगरानी व आकलन करेगा.
सिंह ने आज पांच दिनी इवलवीक का उद्घाटन करते हुए कहा ‘विकास के लिए हर साल 5.75 लाख करोड़ रुपये का केंद्रीय योजना व्यय जारी किया जाता है. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि इसका संयुक्त, वृहद, विश्वसनीय आकलन किया जाए’.
उन्होंने कहा कि नीति आयोग के समक्ष एक कठिन चुनौती कार्यक्रमों व पहलों की सक्रिय निगरानी व उनके क्रियान्वयन का आकलन करना है.यह कार्यक्रम मुख्य रूप से राजकाज के बेहतर संचालन से जुड़ी नीतियों व कार्यक्रमों के नतीजे बेहतर करने के लिए आकलन को एक ‘औजार’ के रूप में इस्तेमाल करने को लेकर रणनीति के बारे में जागरुकता फैसले से संबंधित है.
इसका आयोजन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय श्रम आर्थिक अनुसंधान एवं विकास संस्थान (एनआइएलआरडी) तथा नीति आयोग के कार्यक्रम आकलन संगठन द्वारा किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.