तीसरी तिमाही के नतीजों के दम पर विप्रो के शेयर आठ प्रतिशत चढ़े
मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो का शेयर आज करीब आठ प्रतिशत चढ़ गया. उल्लेखनीय है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में आठ प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी. विप्रो का शेयर बंबई शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत में 7.78 प्रतिशत चढ़कर 598.45 रुपए पर पहुंच गया. एनएसइ […]
मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो का शेयर आज करीब आठ प्रतिशत चढ़ गया. उल्लेखनीय है कि दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में आठ प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी.
विप्रो का शेयर बंबई शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत में 7.78 प्रतिशत चढ़कर 598.45 रुपए पर पहुंच गया.
एनएसइ में कंपनी का शेयर 7.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 598.50 रुपए पर पहुंच गया. दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी- में विप्रो का शेयर सबसे अधिक बढ़त दर्ज करने वाला रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.