RBI की हरी झंडी के बाद बैंकों का ब्याज दर घटाना शुरू

नयी दिल्ली : आरबीआइ द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कटौती की घोषणा के कुछ ही घंटों में यूनाइटेड बैंक ने आज अपनी प्रधान उधारी दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर दी जबकि एसबीआइ सहित अन्य बैंकों ने भी इसी तरह के कदम उठाने का संकेत दिया है. बैंकों की आधार दर या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:28 PM
an image
नयी दिल्ली : आरबीआइ द्वारा नीतिगत ब्याज दर में कटौती की घोषणा के कुछ ही घंटों में यूनाइटेड बैंक ने आज अपनी प्रधान उधारी दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर दी जबकि एसबीआइ सहित अन्य बैंकों ने भी इसी तरह के कदम उठाने का संकेत दिया है.
बैंकों की आधार दर या न्यूनतम उधारी दर में कमी से आवास, वाहन तथा अन्य ऋणों की इएमआइ में कटौती होगी. इससे मांग बढेगी और विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि को बल मिलेगा.
गौरतलब है कि आरबीआइ ने आज मुख्य दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.75 प्रतिशत कर दी. दर में यह कटौती लगभग डेढ साल बाद की गई है. आरबीआइ के कदम के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया ने अपनी आधार दर को 10.25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया.
क्या भारतीय स्टेट बैंक भी ब्याज दरों में कटौती करेगा, यह पूछे जाने पर बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा, निश्चित रुप से मेरा मानना है कि (जमा व उधारी दरों में) यह कटौती होगी. हम काफी समय से दर च्रक में नरमी की बात कर रहे थे. हमारा मानना है कि यह कटौती ब्याज दरों में नरमी के चक्र की शुरुआत भर है. उन्होंने कहा कि आगे चलकर दर चक्र की समीक्षा की जाएगी.
इधर, आइसीआइसीआइ बैंक की सीइओ चंदा कोचर ने भी कमोबेश यही राय जताई. उन्होंने कहा कि यह तो कटौती की शुरुआत है तथा और कटौती की गुंजाइश है.
उन्होंने कहा, इसलिए हमें यह नहीं मानना चाहिए कि यही एकमात्र दर कटौती है. निश्चित रुप से बैंक ग्राहकों को फायदा देने के लिए दरों में कटौती करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version