ऑडी ने पेश किया प्रीमियम कार ”R-8 LMX”, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

नयी दिल्ली: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में आज अपना बहुउद्देशीय वाहन ‘ऑडी आरॅ-8 एलएमएक्स’ का सीमित संस्करण पेश कर दिया है. दिल्ली शो-रुम में इसकी कीमत 2.97 करोड़ रुपये है. कंपनी ने दावा किया है कि ‘ऑडी आर-8 एलएमएक्स’ भारत में लेजर हाई बीम लाइटिंग वाली पहली कार है. कंपनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 4:43 PM
an image
नयी दिल्ली: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में आज अपना बहुउद्देशीय वाहन ‘ऑडी आरॅ-8 एलएमएक्स’ का सीमित संस्करण पेश कर दिया है. दिल्ली शो-रुम में इसकी कीमत 2.97 करोड़ रुपये है.
कंपनी ने दावा किया है कि ‘ऑडी आर-8 एलएमएक्स’ भारत में लेजर हाई बीम लाइटिंग वाली पहली कार है. कंपनी ने कहा है कि पूरी दुनिया में इस प्रकार की कारों का सीमित उत्पादन ही हुआ है.
कंपनी ने नयी लाइटिंग तकनीक का विशेष रूप से उल्लेख करते हुये कहा कि लेजर लाइटिंग में उच्च कोटि की दृश्यता है और इसमें सुरक्षा के उन्नत मानक हैं. इस वाहन की लेजर लाइट 60 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार पर क्रियाशील होती है.
कंपनी ने कहा है कि यह मात्र 3.4 सेंकेड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 320 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार में आ जाती है. ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा ‘ऑडी हमेशा से लाइटिंग तकनीक में सबसे आगे रही है. ऑडी भारत में एलइडी लाइटिंग तकनीक पेश करने वाली पहली कार निर्माता कंपनी है.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version