वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर इस साल तीन प्रतिशत रहेगी : विश्व बैंक
वाशिंगटन : विश्वबैंक का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी रफ्तार पकड़ने के लिए संघर्ष कर रही है और इस साल इसकी वृद्धि तीन प्रतिशत तक रहेगी. संगठन के अनुसार विश्व की कई विकासशील अर्थव्यवस्थाएं पहले के मुकाबले कम गतिशील हैं. विश्वबैंक ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2014 में 2.6 प्रतिशत रही […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_1largeimg214_Jan_2015_134116170-855x1024.jpeg)
वाशिंगटन : विश्वबैंक का कहना है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अभी रफ्तार पकड़ने के लिए संघर्ष कर रही है और इस साल इसकी वृद्धि तीन प्रतिशत तक रहेगी. संगठन के अनुसार विश्व की कई विकासशील अर्थव्यवस्थाएं पहले के मुकाबले कम गतिशील हैं.
विश्वबैंक ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2014 में 2.6 प्रतिशत रही और 2016 में इसके 3.3 प्रतिशत और 2017 में 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
विकासशील देशांे की वृद्धि दर 2014 में 4.4 प्रतिशत रही और अनुमान है कि 2014 में यह बढ़ कर 4.8 प्रतिशत हो जाएगी जो 2016 और 2017 में क्रमश: 5.3 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत हो जाएगी.
विकासशील देश 2014 के निराशजनक साल के बाद इस साल वृद्धि दर्ज करपे की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि कच्चे तेल में नरमी, अपेक्षाकृत मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था, वैश्विक ब्याज दर में नरमी बरकरार रहने और कई बड़ी उभरते बाजारों में घरेलू बाधाओं में कमी से स्थिति अनुकूल हुई है.
विश्वबैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा ‘‘इस अनिश्चित आर्थिक माहौल में विकासशील देशों को गरीबों को ध्यान में रखकर अपने सामाजिक कार्यक्रमों में मदद के लिए अपने संसाधनों का उपयोग ठीक तरीके से करने और लोगों में निवेश करने वाले ढांचागत सुधार करने की जरूरत है.’’ उन्होंने कहा ‘‘निजी क्षेत्र के निवेश की अनावश्यक बाधाओं को दूर करना भी महत्वपूर्ण है. निजी क्षेत्र अब तक रोजगार का सबसे बड़ा स्नेत रहा है और यह करोड़ों लोगों को गरीबी के दायरे से बाहर निकाल सकता है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.