कोटेक महिन्द्रा में आइएनजी वैश्य के विलय पर शेयरधारकों की मंजूरी
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कोटेक महिन्द्रा बैंक के शेयरधारकों ने बेंगलूर के आइएनजी वैश्य बैंक को इसमें शामिल करने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है. कोटेक महिन्द्रा बैंक ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह शेयरों के आधार पर 15,000 करोड़ रुपये में आइएनजी वैश्य बैंक का अधिग्रहण करेगी. दोनों […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2015_1largeimg208_Jan_2015_132544950.jpeg)
नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र के कोटेक महिन्द्रा बैंक के शेयरधारकों ने बेंगलूर के आइएनजी वैश्य बैंक को इसमें शामिल करने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है.
कोटेक महिन्द्रा बैंक ने नवंबर में घोषणा की थी कि वह शेयरों के आधार पर 15,000 करोड़ रुपये में आइएनजी वैश्य बैंक का अधिग्रहण करेगी.
दोनों बैंकों ने बंबई शेयर बाजार को आज सूचित किया कि कल कोटेक महिन्द्रा के शेयरधारकों की महासभा की असाधारण बैठक में कोटेक और आइएनजी वैश्य बैंक के शेयरों के बीच 725:1000 के हिसाब से अदला-बदली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
इस विलय के बाद कोटेक महिन्द्रा निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.