अब हवा में लहराने वाला डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेकर आया है आइसीआइसीआइ बैंक

मुंबई : देश के प्रमुख निजी बैंकों में से एक आइसीआइसीआइ बैंक ने आज ऐसे ‘कांटेक्टलेस’ डेबिट व क्रेडिट कार्ड पेश किए. इन कार्डों के जरिए भुगतान आदि करते समय इन्हें मर्चेंट टर्मिनल पर स्वाइप नहीं करना पडता बल्कि उसके पास लहराने से ही काम चल जाएगा. आइसीआइसीआइ बैंक का कहना है कि देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 7:20 PM
an image
मुंबई : देश के प्रमुख निजी बैंकों में से एक आइसीआइसीआइ बैंक ने आज ऐसे ‘कांटेक्टलेस’ डेबिट व क्रेडिट कार्ड पेश किए. इन कार्डों के जरिए भुगतान आदि करते समय इन्हें मर्चेंट टर्मिनल पर स्वाइप नहीं करना पडता बल्कि उसके पास लहराने से ही काम चल जाएगा.
आइसीआइसीआइ बैंक का कहना है कि देश में यह अपनी तरह के पहले कार्ड हैं. ये कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) प्रौद्योगिकी पर आधारित हैं.
बैंक ने इन कार्डों की शुरुआत मुंबई, हैदराबाद व गुड़गांव से की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version