36 FDI प्रस्तावों पर 22 जनवरी को विचार करेगी सरकार

नयी दिल्‍ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की बैठक 22 जनवरी को होगी जिसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 36 प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. इस साल बोर्ड की यह पहली बैठक होगी. इसमें जिन प्रस्तावों पर विचार किया जाना है उनमें इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, वियाकाम 18 मीडिया, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स तथा जॉनसन एंड जॉनसन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:42 AM
an image

नयी दिल्‍ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की बैठक 22 जनवरी को होगी जिसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 36 प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. इस साल बोर्ड की यह पहली बैठक होगी. इसमें जिन प्रस्तावों पर विचार किया जाना है उनमें इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, वियाकाम 18 मीडिया, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स तथा जॉनसन एंड जॉनसन का प्रस्ताव शामिल हैं.

इसके अलावा बोर्ड जेपी मोर्गन एसेट मार्केटिंग (एशिया), टचस्टोन ट्रस्ट, ब्लूस्टार इन्फोटेक, अरविंदो फार्मा, हॉस्पिरा पीटीई, साई लाइफ साइंसेज, मायलेन लैबोरेटरीज, सेंचुरियन लैबोरेटरीज आदि के एफडीआई प्रस्तावों पर भी विचार करेगा. उल्लेखनीय है कि इस समय देश में ज्यादातर क्षेत्रों में स्वत: मार्ग से ही एफडीआई की अनुमति है. हालांकि दवा व रक्षा सहित कई क्षेत्रों में एफडीआई के लिए वित्त मंत्रालय की मंजूरी की जरुरत होती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version