सरकार ने सोना, चांदी का आयात शुल्क मूल्य घटाया

नयी दिल्ली : सरकार ने आज सोने का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 392 डॉलर प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का 519 डॉलर प्रति किलो कर दिया. सरकार की तरफ से वैश्विक कीमतों में घटबढ के अनुरुप यह कदम उठाया गया है. दिसंबर, 2014 के दूसरे पखवाडे में आयातित सोने का शुल्क मूल्य 396 डॉलर प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:11 PM
an image
नयी दिल्ली : सरकार ने आज सोने का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 392 डॉलर प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का 519 डॉलर प्रति किलो कर दिया.
सरकार की तरफ से वैश्विक कीमतों में घटबढ के अनुरुप यह कदम उठाया गया है.
दिसंबर, 2014 के दूसरे पखवाडे में आयातित सोने का शुल्क मूल्य 396 डॉलर प्रति 10 ग्राम था और चांदी के मामले में यह 561 डॉलर प्रति किलो था.
आयात शुल्क मूल्य, आधार मूल्य होता है, जिस पर सीमा शुल्क लगाया जाता है. इसका मकसद कम बिल दिखाने से रोकना है. इसे वैश्विक कीमतों को ध्यान में रखकर हर पखवाडे आधार पर संशोधित किया जाता है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार आयातित सोने तथा चांदी पर शुल्क मूल्य में कटौती को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अधिसूचित कर दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version