नये साल से देशभर में रसोई गैस सब्सिडी सीधे बैंक खातों में

नयी दिल्ली: देश भर में एक जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अब सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खातों में हस्तांतरित की जायेगी. इसके बाद उन्हें रसोई गैस सिलेंडर बाजार भाव पर खरीदना होगा. घरेलू एलपीजी ग्राहक जैसे ही इस ‘प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ योजना’ से जुडेगा उसके तुरंत बाद उसके बैंक खाते में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:10 PM
an image
नयी दिल्ली: देश भर में एक जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अब सीधे उपभोक्ताओं के बैंक खातों में हस्तांतरित की जायेगी. इसके बाद उन्हें रसोई गैस सिलेंडर बाजार भाव पर खरीदना होगा.
घरेलू एलपीजी ग्राहक जैसे ही इस ‘प्रत्यक्ष हस्तांतरण लाभ योजना’ से जुडेगा उसके तुरंत बाद उसके बैंक खाते में 568 रपये आ जाएंगे ताकि वह 14.2 किलो का घरेलू उपयोग वाला एलपीजी सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीद सके. योजना से जुडने के साथ ग्राहक को अग्रिम राशि के रुप में यह रकम मिलेगी ताकि बाजार मूल्य पर सिलेंडर खरीदने के लिये उसके पास धन की तंगी नहीं हो.
फिलहाल दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 417 रुपये है जबकि उसका बाजार भाव 752 रपये है. स्थानीय करों के आधार पर अन्य शहरों में इसके दाम अलग अलग होंगे.प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की इस महत्वकांक्षी योजना की शुरआत पूर्व संप्रग सरकार ने जून 2013 में की थी लेकिन अदालत के आदेश के बाद इस साल शुरु में इसे रोक दिया गया. अब इसमें संशोधन किया गया है. योजना के तहत नकद सब्सिडी हासिल करने के लिये विशिष्ट पहचान संख्या (आधार) की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘जो उपभोक्ता योजना से जुडना चाहते हैं, उन्हें या तो आधार संख्या के साथ एलपीजी ग्राहक संख्या बैंक खाते से जोडनी होगी। अगर उनके पास आधार संख्या नहीं है तो उन्हें अपना बैंक खाता अपने 17 अंकों वाले एलपीजी आईडी से जोडना होगा.’’‘पहल अथवा प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना’ को 15 नवंबर 2014 को शुरआत में देश के 54 जिलों में शुरु किया गया और अब एक जनवरी से इसे देश के बाकी हिस्सों में लागू किया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version