कोयंबटूर : देश में व्यापार करने को सुगम बनाने की अपनी कोशिशों के तहत आज केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार गैरजरूरी और अनचाहे नियम एवं नियमनों को हटाने की प्रक्रिया में है, जो अड़चन साबित होते हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कुछ नियम नियमन तो ब्रिटिश काल में बनाए गए थे और वे व्यापार करने में बाधा बन गए हैं. सरकार गैरजरूरी नियम हटाने पर काम कर रही है, क्योंकि वे प्रक्रियाओं का सरलीकरण चाहती है.
उन्होंने कहा, ‘‘ दरअसल, हम तंत्र पर नियंत्रण या लाइसेंस कोटा राज को खत्म करना चाहते हैं और ऐसे राज के बचे हुए प्रभाव को भी पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं, जैसे रक्षा क्षेत्र में किया है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.