सिर्फ 11,000 रुपये में बुक कराइए टाटा की नयी कार ”बोल्‍ट”

नयी दिल्‍ली: टाटा ने अपनी नयी कार बोल्‍ट की ऑनलाइन बुकिंग शुरूकर दी है. इस कार को उपभोक्तामहज 11,000 रुपये के पेमेंट के साथ बुक कर सकते हैं. बता दें कि टाटा यह कार अपने पिछले सिडान कार जेस्‍ट की सफलता के बाद लायी है. टाटा की बोल्‍ट को इंडिका विस्‍टा के स्‍थान पर उतारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 3:45 PM
an image
नयी दिल्‍ली: टाटा ने अपनी नयी कार बोल्‍ट की ऑनलाइन बुकिंग शुरूकर दी है. इस कार को उपभोक्तामहज 11,000 रुपये के पेमेंट के साथ बुक कर सकते हैं. बता दें कि टाटा यह कार अपने पिछले सिडान कार जेस्‍ट की सफलता के बाद लायी है.
टाटा की बोल्‍ट को इंडिका विस्‍टा के स्‍थान पर उतारा गया है. इसे जेस्‍ट का ही नया वर्जन कहा जा सकता है. टाटा बोल्‍ट पेट्रोल तथा डीजल दोनों वेरियंट में उपलब्‍ध है. बोल्‍ट में 1.2 लीटर का रिवोट्रॉन इंजन लगा है जो कार को 90 पीएस का पावर देगा. नया बोल्‍ट जेस्‍ट की ही तरह मल्‍टी ड्राइव सिस्‍टम के साथ उपलब्‍ध है. यह स्‍पोर्ट, सिटी, इको के साथ है. बोल्ट का डीजल वेरियंट 75 बीएचपी ,1.3 लीटर के इंजन के साथ है. इसमें सेफ्टी फीचर्स में नैावें जेनेरेशन का कॉर्नर स्‍टेबिलीटी कंट्रोल सिस्‍टम दिया गया है.
नया बोल्‍ट में एडवांस टेक्‍नोलॉजी के फीचरों से लैस है. इसमें 5 इंच की टचस्‍क्रीन,ब्‍लूटूथ टेक्‍नोलॉजी, स्‍मार्टवायस रिकॉगनिशन, स्‍मार्टफोन इंटीग्रेशन , सोशल मीडिया इंटीग्रेशन और टच फोन कंट्रोल इंटरफेस की सुविधा दी गयी है. इस कार की कीमत 4 लाख से 5 लाख के बीच होने की संभावना है. माना जा रहा है कि यह कार इस सेगमेंट के हिट कारों मारुति स्‍विफ्ट, ह्युंडाई आई20 और फोक्‍सवैगन पोलो को कड़ी टक्‍कर देगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version