टाटा स्टील को बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिये सम्मान

जमशेदपुर: टाटा स्टील को बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए सम्मान मिला है. यह सम्मान गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिये इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से प्रतिष्ठित मान्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. कंपनी की आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार स्टील कंपनी को देश की शीर्ष 5 कंपनियों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 3:48 PM
an image

जमशेदपुर: टाटा स्टील को बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के लिए सम्मान मिला है. यह सम्मान गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिये इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) की ओर से प्रतिष्ठित मान्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया.

कंपनी की आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार स्टील कंपनी को देश की शीर्ष 5 कंपनियों में चुना गया. कंपनी को यह प्रमाणपत्र शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया गया.
टाटा स्टील के समूह निदेशक :कारपोरेट कम्युनिकेशंस तथा नियामकीय मामले: चाणक्य चौधरी ने केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री सदानंद गौडा से यह प्रमाणपत्र प्राप्त किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version