राष्ट्रीय सहमति हो तो 8-9 फीसद की वृद्धि दर हासिल कर सकता है भारत : मनमोहन

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत 8-9 प्रतिशत की वृद्धि दर प्राप्त कर सकता है बशर्ते वैश्वीकृत दुनिया का फायदा उठाने के तरीकों पर राष्ट्रीय आम सहमति हो. सिंह ने फिक्की में एक व्याख्यान में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यद्यपि कई अन्य अर्थव्यवस्थाओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 2:59 PM
an image

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि भारत 8-9 प्रतिशत की वृद्धि दर प्राप्त कर सकता है बशर्ते वैश्वीकृत दुनिया का फायदा उठाने के तरीकों पर राष्ट्रीय आम सहमति हो.

सिंह ने फिक्की में एक व्याख्यान में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यद्यपि कई अन्य अर्थव्यवस्थाओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है लेकिन भारत के पास 6-7 प्रतिशत और फिर आठ प्रतिशत की वृद्धि दर की दिशा में आगे बढने का मौका है.’’ उन्होंने कहा कि देश वैश्वीकरण का फायदा उठा सकता है और आयात के लिए अपने निर्यात से धन जुटा सकता है.

उन्होंने कहा ‘‘आज कोई अकेले रह कर वृद्धि दर्ज नहीं कर सकता. भारत इसका फायदा उठाने की अच्छी स्थिति में है बशर्ते हम आगे बढने के लिए एक सार्थक राष्ट्रीय सहमति बना सकें.’’

सिंह के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था ने तीन साल नौ प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर्ज की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version