for testing purpset
नयी दिल्ली : सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाला ईपीएफओ नए कोष प्रबंधकों की नियुक्ति के लिए नौ दिसंबर को निविदा जारी करेगा. इन कोष प्रबंधकों की नियुक्ति एक अप्रैल, 2015 से तीन साल के लिए की जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कोष प्रबंधकों की नियुक्ति के लिए नौ दिसंबर को विभिन्न राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों में निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
बोलीकर्ता निविदा जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपनी बोलियां जमा कर सकते हैं.’ ईपीएफओ छह लाख करोड रुपये से अधिक के कोष का प्रबंधन करता है. अधिकारी ने कहा कि 29 दिसंबर को यहां ईपीएफओ के मुख्यालय में बोली पूर्व सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और इच्छुक पक्ष 27 दिसंबर तक इस संबंध में अपनी सहमति भेज सकते हैं.
बोलीकर्ता इस सम्मेलन में स्पष्टीकरण मांग सकते हैं और नियम व शर्तों के बारे में पूछताछ कर सकते हैं. वर्तमान में, ईपीएफओ के कोष का प्रबंधन एसबीआई, एचएसबीसी एएमसी, रिलायंस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज प्राइमरी डीलरशिप द्वारा किया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.