नयी दिल्ली : सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी सिमेनटेक का कहना है कि साइबर अपराधी अब इंटरनेट से जुडे स्मार्टफोन व सीसीटीवी कैमरा जैसे उपकरणों को निशाना बना रहे हैं.
सिमेनटेक इंडिया के अध्यक्ष (बिक्री) संजय रोहतगी ने कहा कि साइबर अपराधियों के लिए मोबाइल उपकरण तो पसंदीदा निशाना बने हुए ही हैं लेकिन आने वाले समय में सीसीटीवी कैमरा सहित अलार्म व लाइटिंग के लिए रिमोट एक्सेस कंट्रोल भी उनके निशाने पर आएंगे.
उन्होंने कहा कि साइबर हमले लगातार ‘जटिल’ होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बढती कनेक्टिविटी के साथ नये तरह के सुरक्षा जोखिम भी जुडे हुए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.