म्युचुअल फंड में निवेश का मूल्य 11 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नयी दिल्ली: शेयर बाजारों में तेजी तथा पूंजी प्रवाह बढने के साथ म्युचुअल फंड उद्योग के प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) अक्तूबर महीने में बढकर लगभग 11 लाख करोड़ रुपये की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गई हैं. एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) आंकड़ों के अनुसार देश की 40 कोष कंपनियों (फंड हाउसों) का औसत एयूएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 8:14 PM
an image

नयी दिल्ली: शेयर बाजारों में तेजी तथा पूंजी प्रवाह बढने के साथ म्युचुअल फंड उद्योग के प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) अक्तूबर महीने में बढकर लगभग 11 लाख करोड़ रुपये की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गई हैं.

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) आंकड़ों के अनुसार देश की 40 कोष कंपनियों (फंड हाउसों) का औसत एयूएम 31 अक्तूबर 2014 को 10,95,653 करोड़ रुपये था जो कि पूर्व महीने में 9,59,415 करोड़ रुपये पर था.
विभिन्न म्युचुअल फंड कंपनियों के प्रबंधन के तहत उपलब्ध अलग-अलग आंकडों का खुलासा नहीं किया गया है. उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि एयूएम में मासिक वृद्धि मुख्य रुप से शेयर बाजारों में उछाल तथा पूंजी प्रवाह अधिक रहने के कारण हुई.
इसके अलावा हाल के महीनों में इक्विटी योजनाओं में खुदरा भागीदारी भी बढी है. आलोच्य महीने में बीएसई का सेंसेक्स लगभग पांच प्रतिशत या 1200 अंक से अधिक चढा. वहीं म्युचुअल फंड कंपनियों में लोगों द्वारा कुल मिलाकर 1.24 लाख करोड़ रुपये लगाये गये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version