फिर घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

नयी दिल्ली : देश में चुनावों का मौसम आम आदमी के लिए राहत भरा साबित हो रहा है. लम्बे अरसे से महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को आने वाले चंद दिनों में एक बार फिर से राहत की सांस मिल सकती है. खबर है कि 15 नवंबर के आस-पास पेट्रोल और डीजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 5:42 PM
an image
नयी दिल्ली : देश में चुनावों का मौसम आम आदमी के लिए राहत भरा साबित हो रहा है. लम्बे अरसे से महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को आने वाले चंद दिनों में एक बार फिर से राहत की सांस मिल सकती है. खबर है कि 15 नवंबर के आस-पास पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में फिर से कमी हो सकती है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि तेल के दामों में इस बार प्रति लीटर 1 रुपये की कमी की जा सकती है. आपको बता दें कि अगर ऐसा होता है तो पेट्रोल के दाम अगस्त से सातवीं बार कम होंगे और डीजल के दाम भी तीसरी बार घट जायेंगे.
जानकार इसे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रही कमी से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के पीछे नवंबर-दिसंबर में जम्मू-कश्मीर और झारखंड में होने वाले चुनाव को कारण बताने के कयास भी लगाये जा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version