त्योहारों के बावजूद अक्टूबर में घटी कारों और दुपहियों की बिक्री
नयी दिल्ली : इस साल अक्टूबर का महीना त्योहारों भरा रहा और ऐसे में देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को देश में कारों की बम्पर बिक्री की उम्मीद थी लेकिन घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटकर 1,59,036 इकाइयों की रह गयी जो पिछले साल के इसी माह में 1,63,199 इकाइयों से […]
नयी दिल्ली : इस साल अक्टूबर का महीना त्योहारों भरा रहा और ऐसे में देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को देश में कारों की बम्पर बिक्री की उम्मीद थी लेकिन घरेलू बाजार में कारों की बिक्री अक्तूबर में 2.55 प्रतिशत घटकर 1,59,036 इकाइयों की रह गयी जो पिछले साल के इसी माह में 1,63,199 इकाइयों से कम रही.
सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 8.73 प्रतिशत घटकर 10,08,761 इकाइयों की रह गयी जो पिछले साल के इसी माह में 11,05,269 इकाइयों की थी.इस दौरान कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्तूबर के महीने में 3.61 प्रतिशत घटकर 14,61,712 इकाइयों की रही.
सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2.97 प्रतिशत घटकर 51,965 इकाइयों की रह गयी. विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 3.84 प्रतिशत घटकर 17,87,146 इकाइयों की रह गयी जो अक्तूबर 2013 में 18,58,594 इकाइयों की थी.
ऐसा अंदाजा है कि ऑटो सेक्टर में इस मंदी से उबरने तक इस उद्योग की कम्पनियां सरकार से उत्पाद कर की दरों में छूट जारी रखने की मांग कर सकती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.