मुनाफावसूली से लुढके शेयर बाजार

मुंबई : नरेंद्र मोदी कैबिनेट के रविवार के विस्तार और कॉरपोरेट इंडिया द्वारा उसका जोरदार स्वागत करने के बाद सोमवार को पहले दिन बाजार खुलने पर उसका पॉजिटिव असर दिखा. शुरुआत में सेंसेक्स व निफ्टी में बढत आयी. हालांकि बाद में उसमें फिर थोडा दबाव आते दिखा और गिरावट शुरू हो गयी. पिछले सप्ताह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 10:28 AM
मुंबई : नरेंद्र मोदी कैबिनेट के रविवार के विस्तार और कॉरपोरेट इंडिया द्वारा उसका जोरदार स्वागत करने के बाद सोमवार को पहले दिन बाजार खुलने पर उसका पॉजिटिव असर दिखा. शुरुआत में सेंसेक्स व निफ्टी में बढत आयी. हालांकि बाद में उसमें फिर थोडा दबाव आते दिखा और गिरावट शुरू हो गयी.
पिछले सप्ताह की रिकार्ड उंचाई के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. इस कारण दिन के साढे ग्यारह बजे तक सेंसेक्स 87 अंक व निफ्टी 30 अंक लुढक गया.
दिन के सवा दस बजे के बाद सेंसेक्स में 29.89 अंक की गिरावट आ गयी. वहीं निफ्टी 5.95 अंक की गिरावट आयी. आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में सन फार्मा, आइटीसी, बैंक ऑफ बडौदा, भेल व कोल इंडिया टॉप गेनर बन कर उभरे.
वहीं, जिंदल स्टील, ओएनजीसी, एल एंड टी, हिंडालको, टाटा मोटर टॉप लूजर बन कर उभरे हैं. बाजार में शुरुआत एक घंटे में आयी गिरावट के बावजूद स्मॉल कैप और मिड कैप में बढत कायम थी. विेषकों का कहना है कि बाजार में मौजूदा गिरावट फौरी है और कुल मिला कर बाजार का माहौल पॉजिटिव है. सरकार के सुधारवादी कदमों और एफआइआइ से आने वाले दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version